ब्रेकिंग : कांग्रेस नेता चौहान का जोरदार धरना प्रदर्शन, जर्जर हो चुकी सड़कों के विरोध में लोक निर्माण विभाग के ऑफिस में किया प्रदर्शन, मंत्री बंगला घेराव करने की चेतावनी

बिगुल
रायपुर. पूरे प्रदेश की जर्जर हो चुकी सड़कों के विरोध में लोक निर्माण विभाग के ऑफिस में आज जोरदार प्रदर्शन किया गया.
प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश के साथ—साथ राजधानी रायपुर तक की सड़क की हालत खराब है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को कई मर्तबार ध्यान दिलाया गया लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगी. दूसरी ओर जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खराब सड़कों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोग अपनी जान गंवा रहे हैं इसलिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए लोक निर्माण विभाग का आज बड़ा घेराव किया गया जिसमें ठेकेदारों सहित जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
श्री चौहान ने चेतावन दी कि पूरे प्रदेश सहित राजधानी की सड़कों को जल्द नहीं बनाया गया तो विभागीय मंत्री अरुण साव के निवास का घेराव किया जायेगा. अगर जल्द से जल्द सड़कों को नहीं बनाया गया तो जनता के साथ भी प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने विद्युत यांत्रिकी विभाग में हो रहे करोड़ों की भ्रष्टाचार की जांच की मांग की तथा दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. गडबड़ी करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड किया जाए नहीं तो मुख्यमंत्री निवास का भी घेराव किया जाएगा.



