ब्रेकिंग : कांग्रेस नेता नितिन भंसाली, विपिन मिश्रा, बंटी होरा, इदरीस गांधी, टिकेन्द्र ठाकुर ने ठोका दावा, पार्टी को सौंपा आवेदन, जानिए कौन किस सीट से मांग रहा टिकट
बिगुल
रायपुर. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने आज दो विधानसभा रायपुर दक्षिण एवं उत्तर सीट से पार्टी की टिकट हेतु आवेदन दिया. उन्होंने वीरांगना अवंती बाई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय सोनी के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत की.
दावेदारी प्रस्तुत करने के बाद नितिन भंसाली ने कहा कि पार्टी यदि उन्हें प्रत्याशी घोषित करती है तो वे पार्टी की रीति नीति पर चलते हुए पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करेंगे.
धरसींवा से विपिन मिश्रा
युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता विपिन मिश्रा ने आज धरसींवा विधानसभा सीट से पार्टी की टिकट हेतु आवेदन दिया. उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत की.
मिश्रा ने कहा कि वे कई सालों से इस इलाके में जनता की सेवा कर रहे हैं. युवा और नए चेहरे के रूप में जनता भी उन्हें स्वीकार कर रही है इसलिए पार्टी यदि टिकट देती है तो वे अवश्य जीतेंगे.
रायपुर उत्तर से बंटी होरा
युवा नेता और पार्षद बंटी होरा ने भी रायपुर उत्तर विधानसभा से अपनी दावेदारी प्रस्तुत की. ईश्वर की कृपा, मां की दुआ और अपनी छोटी पुत्री के साथ वे कांग्रेस भवन पहुंचे तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के समक्ष उत्तर विधानसभा से अपना आवेदन फॉर्म जमा किया. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भाई संजय सोनी, भाई अरुण जंघेल, श्रीमती दीपा बग्गा, को अपना आवेदन प्रस्तुत किया.
बंटी होरा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने युवाओं को पहले भी मौका दिया है. उम्मीद है इस बार भी अधिकतर टिकट युवाओं को मिलेगी और इसीलिए वे दावा कर रहे हैं. यदि पार्टी उन्हें मौका देती है तो वे विजयश्री हासिल करेंगे.
अभनपुर से टिकेन्द्र ठाकुर
कांग्रेस नेता तथा पूर्व जनपद उपाध्यक्ष टिकेंद्र ठाकुर ने अभनपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनने हेतु आवेदन किया. उन्होंने अभनपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विद्याभूषण सोनवानी के पास आवेदन जमा किया.
श्री ठाकुर ने कहा कि वे सालों से इस सीट पर मेहनत कर रहे हैं लेकिन इस बार टिकट मिलने की उम्मीद है. क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं को मौका दे रहे हैं. यदि उन्हें टिकट मिलती है तो उनकी जीत तय है.
रायपुर उत्तर से इदरीस गांधी
छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेस नेता इदरीस गांधी ने अपने साथियों के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी पहुंचकर रायपुर की उत्तर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी करते हुए आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण जंघेल को आवेदन पत्र सौंपा. इदरीस को उम्मीद है कि पार्टी यदि टिकट देती है तो वे चुनाव अवश्य जीतेंगे.