ब्रेकिंग : कांग्रेस प्रवक्ता नितिन भंसाली ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल से मिलकर दी जन्मदिन की बधाई, पत्रकारों ने किया कटाक्ष : भाजपा तो ज्वाइन नही कर रहे तो भंसाली ने दिया यह जवाब !

बिगुल
रायपुर लोकसभा के सांसद तथा पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन कल उनके समर्थकों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राज्यपाल रमेन डेका तथा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सीएम ने कहा कि प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुयशपूर्ण जीवन की कामना करता हूं।
सासंद रूपकुमारी चौधरी, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय,
एमपी से सासंद नरेंद्र सिंह तोमर, छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री टंकराम वर्मा, मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री विजय शर्मा, पार्षद मृत्युंजय दुबे, विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक नारायण चंदेल, वरिष्ठ पत्रकार पप्पू फरिश्ता, वरिष्ठ पत्रकार डा अनिल द्विवेदी ने श्री अग्रवाल को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कांग्रेस नेताओं ने दी शुभकामनाएं
कांग्रेसी खेमे की बात करें तो सांसद ज्योत्सना महंत, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक अटल श्रीवास्तव, कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को जन्मदिन की बधाइयां दी और दीर्घायु होने की कामना की।
कांग्रेस प्रवक्ता नितिन भंसाली ने दी बधाई
श्री अग्रवाल का जन्मदिन प्रतिवर्ष एक मई यानी अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस को मनाया जाता है। कांग्रेस प्रवक्ता नितिन भंसाली ने अग्रवाल के मौलश्री स्थित निवास पहुंचकर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने अग्रवाल के कान में कुछ बात की तो यह चर्चा का विषय रहा।
जानते चले कि कांग्रेस प्रवक्ता नितिन भंसाली कांग्रेस में खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं। उन्हें पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी भी नहीं मिली है फिलहाल वह प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। सब तरह से सक्षम होने के बाद भी कांग्रेस सरकार में उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिल सकी। ऐसे में भंसाली का बृजमोहन से मुलाकात करना कुछ नए समीकरण बनने की ओर इशारा कर रहा है। इस पर नितिन भंसाली से जब पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। वे श्री अग्रवाल को हर साल जन्मदिन की बधाई देते रहे हैं और इसीलिए आज भी पहुंचे थे।