Blog

ब्रेकिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डॉ रमन सिंह ने परिवार सहित मुलाकात की, अभिषेक सिंह, वीणा सिंह इत्यादि ने मोदी को दिया अपना परिचय, मोदी ने बच्चों से भी बातें की, डॉ रमन सिंह ने जताया पीएम का आभार

बिगुल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके दो दिवसीय रायपुर प्रवास के दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने और उनके परिवार ने मुलाकात की।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने परिवार के सभी सदस्यों से परिचय हासिल किया और बच्चों से आत्मीय बातचीत की। यह भेंट मुलाकात पूरी तरह पारिवारिक रही। जानते चले कि कुछ दिनों पहले विधानसभा के नए भवन के उद्घाटन के दौरान जब प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित किया था तो उसके बाद वे मंच से उतरकर सीधे जनता के बीच पहुंचे थे और डॉक्टर रमन सिंह के परिजनों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी थी तब से यह चर्चा है कि प्रधानमंत्री मोदी और डॉ रमन सिंह के बीच अभी भी आत्मीयता और विश्वास के रिश्ते बने हुए है।

वर्तमान पारिवारिक मुलाकात ने इसी विश्वास पर मोहर लगाई है। डॉ रमन सिंह के साथ उनकी धर्मपत्नी वीणा सिंह, सुपुत्र अभिषेक सिंह और उनकी धर्मपत्नी, उनके बच्चे, डॉक्टर रमन सिंह की पुत्री तथा अन्य रिश्तेदारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मालूम होवे कि इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उनके परिवार ने मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री मोदी का अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकालकर परिवार से मिलने के लिए विधानसभा ध्यक्ष अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने ह्रदय से आभार प्रकट किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button