ब्रेकिंग : शिक्षाविद के जी सुरेश को इंडिया हैबिटेट सेंटर का निदेशक नियुक्त किया गया

बिगुल
नयी दिल्ली. इंडिया हैबिटेट सेंटर (आईएचसी) ने प्रोफेसर केजी सुरेश को अपना नया निदेशक नियुक्त किया है। आईएचसी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी ।
आईएचसी ने कहा कि सुरेश का पत्रकारिता, शिक्षा और संस्थान के क्षेत्र में व्यापक अनुभव रखते हैं। बयान में कहा गया है, ‘उनकी विशेषज्ञता सतत विकास और सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देने में आईएचसी के प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान देगी।’
एक अनुभवी पत्रकार और अकादमिक, सुरेश ने पहले भोपाल में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यायल के कुलपति के रूप में और भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं। वे दूरदर्शन में निदेशक भी रह चुके हैं।
और अब उन्हें इंडिया हैबिटेट सेंटर आईएचसी का निदेशक नियुक्त किया गया है। श्री सुरेश ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि वह नये पद पर आसीन होने के बाद बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं।