ब्रेकिंग : एक लाख रूपये देने का फार्म भरवाना अवैध, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष की स्वीकारोक्ति, अपर कलेक्टर के नोटिस का दिया जवाब
बिगुल
रायपुर. कांग्रेस द्वारा महिलाओं को एक लाख रुपए सालाना देने के नाम पर जो फार्म भरवाया जा रहा है, उसे बस्तर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने गलत बताया है.
बस्तर जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा जगदलपुर में अपर कलेक्टर व नोडल अधिकारी (एमसीसी) को लिखे पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस ने सरकार बनने पर एक लाख रुपए देने घोषणा की है, पर इस हेतु कोई अधिकृत फार्म जारी नहीं किया गया है और न ही भरवाया गया है।
यदि किसी व्यक्ति द्वारा फार्म जारी कर भरवाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं है। कांग्रेस के बस्तर के अध्यक्ष ने यह माना है कि जो फॉर्म भरवाया जा रहा हैं, वह फर्जी है। बस्तर कांग्रेस अध्यक्ष मौर्य ने अपने हस्ताक्षरित पत्र में कारण बताओ नोटिस के जवाब में यह स्वीकारोक्ति की.
जानते चलें कि जिलाधीश कार्यालय की ओर से अपर कलेक्टर ने बस्तर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य को नोटिस भेजकर एक लाख रूपये का फार्म भरवाने पर आपत्ति जताई थी और कारण भी पूछा था जिसके बाद मौर्य ने इस प्रक्रिया को गलत व झूठा बता दिया है.