ब्रेकिंग : गोंदवारा की स्लीप्रो गददा फैक्ट्री में आग लगी, दो की मौत, दो घायल, राजधानी में हुआ हादसा
बिगुल
राजधानी स्थित गोंदवारा की एक फोम फैक्ट्री में आग लग गई है जिसमें दो कर्मचारियों की मौत की खबर है.
सूत्रों के मुताबिक उरला से लगे इलाके गोंदवारा स्थित स्लीप्रो गददा फैक्टरी में आग लग गई है जिसे बुझाने का काम जारी है. आग लगने के दौरान फैक्ट्री में सात कर्मचारी काम कर रहे थे. इनमें दो महिलाएं थी. जबकि पुरूष कर्मचारी बाहर आ गए थे. महिला कर्मचारी निकल नही पाई जिसके चलते उनकी मौत हो गई.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. नगर निगम कमिश्नर घटनास्थल पर पहुंचे हैं साथ एसडीआरएफ की टीम ने इलाके को संभाल रखा है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं.
आग की वजह शाट सर्किट माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक दो महिला कर्मचारियों की मौत आग से झुलसने से हो गई है. फिलहाल दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं. आग विभत्स तरीके से लगी है और आसपास की दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री में आग से बचाव के संसाधनों की कमी थी.