Blog

ब्रेकिंग: 20 से 28 जनवरी तक सिर्फ दो दिन खुलेंगे सरकारी आफिस, आम आदमी परेशान, शनिवार की छुटटी खत्म हो : कल्पेश पटेल

सामाजिक कार्यकर्ता कल्पेश पटेल ने बताया कि छुट्टियों का नासूर इतना बढ़ गया है कि सरकारी कर्मचारीयो की मौज है और जनता हलाकान है. वह काम करने को तैयार है लेकिन छुटिटयों के चलते उसका काम और धंधा प्रभावित हो रहा है. पटेल का दावा है कि गुजरे 20 जनवरी से 28 जनवरी तक सरकारी कर्मचारी सिर्फ छुटटी मना रहे हैं. सिर्फ आज 23 जनवरी को ही कार्यदिवस है, बाकी के दिन छुटिटयां हैं.

उन्होंने गिनाया कि 20 जनवरी को शनिवार की छुट्टी थी, 21 जनवरी को रविवार की छुट्टी, 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की छुट्टी थी, आज 23 और 24 जनवरी को कार्य दिवस के बाद 4 दिन छुट्टी है. 25 को पुस पुन्नी छेरछेरा की छुट्टी, 26 जन को गणतंत्र दिवस की छुट्टी, 27, 28 जनवरी को शनिवार रविवार की छुट्टी, मतलब 20 जनवरी से 28 जनवरी तक कुल 9 दिनों में 7 दिवस छुट्टी के हैं.

श्री पटेल ने मांग उठाई कि शनिवार की छुट्टियां बंद हों. केन्द्र और राज्य सरकार इस पर जल्द से जल्द कदम उठाएं. छुट्टियों पर राष्ट्रीय नीति बने ! ऐसा न हो कि कैलेंडर में लाल निशान सिर्फ कार्य दिवस के हों. उन्होंने कहा कि साल के 365 दिन में से 200 दिन से ज्यादा छुटिटयां मनाते हैं सरकारी कर्मचारी. छत्तीसगढ़ में पहले शनिवार की छुटटी नही थी लेकिन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने छुटटी दे दी जिसे रदद किया जाना चाहिए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button