Blog
ब्रेकिंग : केरल के वायनाड में भारी तबाही, भूस्खलन के कारण 54 लोगों की मौत की खबर, 24 शव मिले, 70 घायल, 20 लापता, देखिए तस्वीरें, वीडियो

बिगुल
केरल के वायनाड में भूस्खलन के कारण 54 लोगों की मौत की खबर आ रही है.
कांग्रेस नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वायनाड में भूस्खलन के कारण कई लोगों की मौत पर दुख जताया और राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात कर राहत एवं बचाव कार्य के लिए सभी एजेंसियों के साथ समन्वय सुनिश्चित करने तथा एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का आग्रह किया।
वायनाड में भारी बारिश और भूस्खलन पर केरल की मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, “हम लोगों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। हमें विभिन्न अस्पतालों में 24 शव मिले हैं। करीब 70 लोग घायल हैं। हमने घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित किया है। NDRF और सिविल डिफेंस की टीम राहत ओर बचाव कार्य कर रही है.



वीडियो :