Blog

ब्रेकिंग : DSP कल्पना वर्मा के प्रेमी दीपक टण्डन ने नई लव-चेट वायरल की, फिजि​कल रिलेशन को लेकर कह दी यह बात, पुलिस मुख्यालय ने दिए जांच के आदेश

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तैनात DSP कल्पना वर्मा पर कारोबारी दीपक टंडन के आरोपों ने सनसनी फैला दी है. कारोबरी ने कुछ वीडियो और व्हाट्सएप चैट भी पुलिस के सामने रखे हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इन चैट्स में लेनदेन, इश्क मोहब्बत, तकरार, यहां तक की डाइवोर्स की बातें हैं.

छत्तीसगढ़ पुलिस की छवि को खतरा है. बिलासपुर की महिला DSP कल्पना वर्मा पर प्रेम, धोखा और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगे हैं. कारोबारी दीपक टंडन और पत्नी बरखा ने दावा किया कि DSP ने 2021 से चले चार साल के कथित प्रेम संबंधों में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की. सबूतों में चैट, फोटो और वीडियो शामिल हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. मामला अब जांच के दायरे में है.

कल्पना के प्रेमी दीपक टंडन का कहना है कि 2021 में मुलाकात के बाद DSP से प्रेम हो गया. रिश्ते के दौरान लगातार पैसे की मांग हुई. VIP रोड के एटमॉस्फियर होटल की रजिस्ट्री DSP के भाई के नाम कराई, लेकिन 30 लाख देकर DSP ने अपने नाम कर ली. 22 लाख की टोयोटा हाइराइडर कार भी बरखा के नाम से कब्जा ली गई.

पत्नी बरखा ने आरोप लगाया कि पति रात 3 बजे तक DSP से वीडियो कॉल पर बात करते थे. मना करने पर DSP ने 45 लाख का चेक दबाव में लिया और निकाल लिया, फिर उल्टा बरखा के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया.

एक चैट वायरल हो रहा है, जिसमें डाइवोर्स की बात हो रही है. दीपक टंडन शादीशुदा थे. ऐसे में चैट में दूसरी तरफ से रिप्लाई मैसेज आता है कि तुम डाइवोर्स ले लो. साथ ही उसमें कहा जाता है कि इसमें मेरा नाम नहीं आना चाहिए. तुम अपनी मर्जी से ले लो.

दीपक टंडन ने आरोप लगाने के बाद कुछ फोटो और वीडियो भी सबूत के रूप में पेश किए हैं. इसमें दिख रहा है कि डीएसपी कल्पना वर्मा दीपक टंडन के होटल पर आती थीं. इस दौरान दोनों होटल में बातचीत करते थे. इस दौरान एक शादी समारोह में भी दोनों दिख रहे हैं.

सबूतों में फोटो-वीडियो हैं, जहां DSP दीपक के होटल और शादी समारोह में नजर आ रही हैं. कुछ दिन पहले एक होटल कारोबारी ने भी DSP पर लव ट्रैप का आरोप लगाया. वहीं DSP कल्पना वर्मा ने कहा, “ये निराधार आरोप हैं. जानबूझकर बदनाम करने की साजिश है.” पुलिस मुख्यालय ने जांच के आदेश दिए हैं.

दीपक टंडन ने एक सवाल के जवाब में स्वीकार किया कि हमारे बीच शारीरिक संबंध जैसी कोई बात कभी नही हुई. कल्पना से बहुत प्यार करने के बावजूद हमने एक दूरी बना रखी थी लेकिन शादी का वादा होता रहा. हम प्रेमी थे और दो-दो घण्टे तक बैठकर बातें किया करते थे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button