ब्रेकिंग : विधायक पुरंदर मिश्रा ने रायपुर से गोवा के लिए बस का शुभारंभ किया, सोलापुरी माता मंदिर में ज्योति कलश भवन निर्माण का भूमिपूजन भी किया
बिगुल
रायपुर. राजधानी रायपुर से गोवा के लिए विशेष बस सेवा प्रारंभ कर दी गई है. विधायक पुरंदर मिश्रा ने इसक औपचारिक उदघाटन किया. श्री मिश्रा ने डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित सोलापुरी माता मंदिर में ज्योत कलश भवन निर्माण का भूमि पूजन भी किया.
श्री मिश्रा ने उम्मीद जताई कि रायपुर से गोवा के लिए वातानुकूलित बस सेवा प्रारंभ होने के बाद छत्तीसगढ़ के पर्यटकों को गोवा जाना ज्यादा आसान होगा साथ ही आवागमन के नए विकल्प भी मिले हैं. रायपुर के भांठागांव स्थित बस स्टैंड में रायपुर से गोवा बस सेवा शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बस को झंडी दिखाकर रवाना किया।
विधायक पुरंदर मिश्रा रायपुर के शहीद स्मारक भवन में सेक्रेड हार्ट्स स्कूल ऑफ म्यूजिक एंड डांस द्वारा आयोजित नाद निराजनम उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए तथा होनहार छात्रों को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह में श्री लोकेश कावड़िया जी को छ.ग. राज्य निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने पर बधाई एवं सफल कार्यकाल की मंगलकामनाएं प्रेषित की।
रायपुर उत्तर के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने बसना विधानसभा के ग्राम कुंदारीबाहरा मे आयोजित श्रीमद्भागवत कथा मे सम्मिलित होकर कथा वाचक श्री कान्हा जी महाराज के मुखारविंद से कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर आदरणीय गुरूदेव श्री सदन तिवारी जी महाराज जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
