Blog

Breaking : नए मंत्रियों को सीएम साय ने बांटे विभाग, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी, सभी मंत्रियों के अपडेट विभाग भी देखिए

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब तीनों नए कैबिनेट मंत्रियों को विभाग का बंटवारा कर दिया गया है. जानें किस मंत्री के पास अब कौन से विभाग की जिम्मेदारी रहेगी. छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है. 3 नए विधायकों द्वारा मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अब CM साय समेत कैबिनेट में कुल 14 मंत्री हो गए हैं. तीनों नए मंत्रियों के शपथ के बाद अब मंत्रियों को विभागों को बंटवारा कर दिया गया है. जानिए किस मंत्री को किस विभाग की जिम्मेदारी मिली है.

तीनों नए मंत्रियों को मिले विभाग
जानिए साय कैबिनेट के तीनों नए मंत्रियों को कौन से विभाग मिले हैं.

मंत्री गजेंद्र यादव- स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य विभाग
मंत्री गुरु खुशवंत साहेब – कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास विभाग
मंत्री राजेश अग्रवाल- पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग

CM साय ने दी जानकारी
मंत्रियों के विभागों की बंटवारे की जानकारी CM विष्णु देव साय ने दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. सुस्पष्ट कार्य विभाजन एवं दायित्व के साथ मेरे कैबिनेट के सहयोगीगण नई ऊर्जा के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने तैयार हैं. सभी मंत्रीगण प्रदेश की आकांक्षाओं को मूर्त रूप देने, हमारे संकल्पों की सिद्धि कर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के विकसित भारत के सपने को साकार करने, विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में अपना योगदान देने समूची प्रतिबद्धता के साथ तैयार हैं. मंगलकामनाएं.’

जानें किसे मिला कौन-सा विभाग

विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, जल संसाधन, विमानन, सुशासन एवं अभिसरण, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, जन शिकायत एवं निवारण एवं अन्य विभाग जो किसी मंत्री को आबंटित न हो
अरूण साव, उप मुख्यमंत्री लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन एवं विकास, खेल एवं युवा कल्याण
विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री गृह, जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी
राम विचार नेताम, मंत्री आदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, मछली पालन, पशुधन विकास
दयाल दास बघेल, मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण
केदार कश्यप, मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता, संसदीय कार्य
लखन लाल देवांगन, मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, वाणिज्यिक कर (आबकारी), श्रम
श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकासे, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन
ओ.पी. चौधरी, मंत्री वित्त, वाणिज्यिक कर (आबकारी को छोड़कर), आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी
लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण
टंकराम वर्मा, मंत्री राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा
गजेन्द्र यादव, मंत्री स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य
गुरू खुशवंत साहेब, मंत्री कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास
राजेश अग्रवाल, मंत्री पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button