ब्रेकिंग : महतारी वंदन योजना के फर्जी फॉर्म भरवाता संचालक गिरफ्तार, चॉइस सेंटर सील, संचालक के खिलाफ कानूनी कारवाई
बिगुल
अंबिकापुर. सरगुजा जिले में महतारी वंदन योजना के नाम पर महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है. जहां एक चॉइस सेंटर में महतारी वंदन योजना का फर्जी फॉर्म भरवाया जा रहा है.
नायब तहसीलदार को शिकायत मिलने के बाद उनकी टीम ने इस सेंटर को सील कर दिया है. इस मामले में नायब तहसीलदार ने महिलाओं का बयान भी दर्ज करा लिया है.
सूत्रों के मुताबिक अंबिकापुर शहर की सीमा से लगे दरिमा क्षेत्र के एक चॉइस सेंटर में भरवाया महतारी वंदन योजना का फर्जी फॉर्म जा रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम ने चॉइस सेंटर को सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि फॉर्म भरवाने के नाम पर सैकड़ों महिलाओं से पैसे की ठगी की जा रही थी.
अब तक तय नहीं क्राइटेरिया
बता दें कि राज्य की बीजेपी सरकार की ओर से महतारी वंदन योजना चलाई जा रही है.लेकिन सरकार की ओर से अब तक इस योजना के लिए क्राइटेरिया और पंजीयन की स्थिति स्पष्ट नहीं किया है. इस चॉइस सेंटर के संचालक द्वारा 30-30 रूपये लेकर सैकड़ों महिलाओं से फार्म भरवाया जा रहा था.प्रशासन ने महिलाओं का बयान के आधार पर चॉइस सेंटर को सील कर संचालक के खिलाफ कानूनी कारवाई की जा रही है.
क्या है योजना
छत्तीसगढ़ सरकार महतारी वंदन योजना लेकर आ रही है. इस योजना के अंतर्गत हर माह प्रत्येक विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपए सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे यानी की हर साल पूरे 12000 रुपयों की आर्थिक मदद सरकार द्वारा महिलाओं को प्राप्त होगी. यह आर्थिक सहायता छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए किसी भी वरदान से कम नहीं हैं। सरकार द्वारा शुरू की गई इस महतारी वंदना योजना का मुख्य हेतु सिर्फ महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना नहीं है, बल्कि उन्हें इन्हीं पैसों की मदद से आत्मनिर्भर तथा कुशल बनाना भी है। महिलाएं न सिर्फ इन पैसों से अपने खर्च संभाल सकती है, बल्कि छोटी मात्रा पर किसी उद्योग भी शुरू कर सकती है।