ब्रेकिंग : राधिका खेड़ा की लड़ाई अब भूपेश बघेल, प्रियंका गांधी के खिलाफ हुई, टिवट कर साधा निशाना, कहा : दीदी का स्वागत है!

बिगुल
रायपुर. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर गाली देने और अनर्गल बातें करने का आरोप लगाया है. राधिका खेड़ा ने सुबह-सुबह ट्वीट किया है. यह ट्वीट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
खेड़ा ने टिवट में लिखा कि ‘दुशील’ को लेकर ‘कका’ का मोह एक लड़की की इज़्ज़त से बढ़कर है लेकिन लड़की हूँ, “लड़ रही हूँ. मर्यादा पुरुषोत्तम” प्रभु श्री राम के ननिहाल में दीदी का स्वागत है. राधिका ने यह अप्रत्यक्ष हमला पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर ही बोला है क्योंकि छत्तीसगढ़ में कका बघेल को ही कहा जाता है.
भूपेश बघेल और प्रियंका गांधी पर साधा निशाना
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने आगे कहा कि कका यानि कि भूपेश बघेल का मोह एक लड़की की इज्जत से बढ़कर है. राधिका यहीं पर नही रूंकी. उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम के ननिहाल में दीदी का स्वागत है. राजनीतिम रणनीतिकार दीदी’ शब्द प्रियंका गांधी के लिए इस्तेमाल होने का शक जता रहे हैं क्योंकि लड़की हूँ, लड़ सकती हूं नारा प्रियंका गांधी ने ही दिया था. जानते चलें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं.
राधिका के साथ भाजपा
राधिका का यह कदम संकेत दे रहा है कि वह जल्द ही पार्टी छोड़ सकती हैं या फिर वे चाहेंगी सुशील आनंद शुक्ला के खिलाफ कार्यवाही हो जोकि फिलहाल चुनाव संपन्न होते तक होना संभव नही है. राधिका ने भूपेश बघेल के खिलाफ हमला बोलकर जता दिया है कि वे अब आर पार की लड़ाई लड़ेंगी. दूसरी ओर भाजपा भी सहानुभूति के आधार पर राधिका खेड़ा के साथ खड़ी हो गई है. ऐसे में उनके भाजपा प्रवेश की अटकलें भी हवा में हैं.