ब्रेकिंग : उग्र भीड़ ने चार लोगों को बंधक बनाकर किया आग के हवाले, सरपंच की मौत, एसपी अभिषेक पल्लव घायल, 80 लोगों को पुलिस ने किया गिर गिरफ्तार, पूरा गांव छावनी में तब्दील
बिगुल
कवर्धा। कवर्धा जिले में एक बार फिर बड़ा बवाल मच गया है। जिले के ग्राम लोहारीडीह में एक परिवार के 4 लोगों को गांव वालों ने बंधक बना कर घर में आग लगा दी और उन सभी को जलाने की कोशिश की। घटना कवर्धा जिले के रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहारीडीह गांव की है।
बताया है कि जिस घर में गांव वालों ने आगजनी की थी, उसी घर से अब एक लाश भी बरामद की गई है, इसकी पहचान फिलहाल सरपंच के रूप में की गई। इस आगजनी की घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस बल ने मौके पर तीन लोगों की जान बचा ली है। लेकिन जिस घर में आग लगी थी, वहां सिलेंडर रखा था, इससे बड़ा धमाका हुआ। इससे रघुनाथ ग्राम के सरपंच की मौत हो गई है। इसकी पुष्टि होने करने के लिए जब पुलिस जांच में जुटी तो वहां ग्रामीणों ने हमला कर दिया। मौके पर हालात को नियंत्रित करने के लिए पहुंचे एसपी अभिषेक पल्लव जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एसपी अभिषेक पल्लव को बंधक बनाने की कोशिश ग्रामीणों ने की और धक्कामुक्की की। अब गांव में भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है। गांव के 80 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पूरा गांव पुलिस बल की छावनी में तब्दील
बताया जा रहा है कि पुलिस के जवानों ने घर में लगी आग की लपटों की बीच फंसे 3 तीन लोगों को किसी तरह बचा लिया है। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए गांव में 400 से ज्यादा पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
इस वजह से हुआ बलवा
दरअसल एक युवक की लाश फंदे पर लटकी मिली, इसके बाद ग्रामीणों ने एक परिवार पर युवक की हत्या के शक में दूसरे युवक के घर में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि, गांव के एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या के शक में गांव के ही एक युवक आरोपी मानकर उसके घर को आग के हवाले कर दिया।पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने कहा की किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा। चाहे वह कितने बड़े पहुंच का क्यों न हो। वर्तमान में अब ग्राम में स्थिति पूरी तरह से काबू में है और कार्यवाही जारी है।