ब्रेकिंग : ईडी के दो अफसर 15 लाख की रिश्वत लेते गिरफ़्तार, सीएम भूपेश बघेल ने साधा निशाना
बिगुल
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर से ईडी पर निशाना साधते हुए उसे भाजपा का स्टार प्रचारक कहा है.
श्री बघेल ने एक टिवट करते हुए कहा कि जयपुर में ईडी का अफसर 15 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार हुआ है. इसीलिए मैं बार-बार कह रहा हूँ कि गलियों-गलियों में घूम रहे इन ईडी अफ़सरों की गाड़ी की जरूर जाँच की जाए. उन्होंने कहा कि छापों की आड़ में कहीं ये “कमल छाप के स्टार प्रचारक” बनकर तो नहीं घूम रहे हैं?
एक आम आदमी ने टिप्पणी की कि ईडी के अधिकारी राज्यों में गिरफ़्तारी करते हैं, राजस्थान में ईडी के अधिकारी को ही गिरफ़्तार कर लिया गया. जयपुर में रिश्वत माँगने का आरोप है.
ईडी के दो रिश्वतखोर अधिकारियों पर एसीबी ने शिकंजा कसा है. इंफाल मणिपुर का ईओ नवलकिशोर मीणा व सहयोगी, कनिष्ठ सहायक 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप हुआ है. आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने एक कंपनी के निदेशक को चिट फंड केस में गिरफ्तार नही करने की एवज में रिश्वत मांगी थी. जयपुर एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.
—