ब्रेकिंग : उज्ज्वला गैस उपयोग सड़क निर्माण में, खाद्य विभाग की टीम ने दबिश देकर कार्यवाही की, ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही
बिगुल
बालोद. जिले में झलमला से शेरपार तक नेशनल हाइवे 930 का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा साइड सोल्डर में लगे छड़ को काटने के लिए लाल टंकी का उपयोग गैस कटर के रूप में किया जा रहा था जिसकी सूचना पर खाद्य विभाग की टीम ने दबीश देकर कार्यवाही की गई।
जिले में अधिकांश बड़े होटल संचालकों से लेकर छोटे दुकानदार उज्वला योजनाओं के तहत मिले गैस टंकी का उपयोग कर पैसा बचाने में लगे हुए है जबकी उज्वला योजना के तहत मिले गैस टंकी का उपयोग घरेलू ईंधन के रूप में महिलाओ को धुएँ से राहत दिलाने के लिए शासन द्वारा दिया जा रहा है क्योंकि एलपीजी गैस का उपयोग रसोई गैस के रूप में करने से महिलाओं को चूल्हे में लकड़ी जलाकर खाना बनाने से राहत मिलते नजर आ रही है वहीं चूल्हे से निकलने वाली हानिकारक धुएँ से भी राहत मिल रही है लेकिन अब इस ईंधन का दुरूपयोग ठेकेदार द्वारा पैसा बचाने के लिए किया जा रहा है।
व्यवसायिक स्तर उपयोग करने के लिए नीले कलर की गैस टंकी उपलब्ध है इसके बावजूद ठेकेदार या होटल संचालकों के द्वारा चंद पैसे बचाने के लिए लाल टंकी का उपयोग कर पैसा बचाने का काम किया जा रहा है लेकिन प्रशासन द्वारा ऐसे होटल संचालकों पर लगाम लगाने के लिए कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है।
ठेकेदार द्वारा घरेलू गैस का दुरूपयोग :
खाद्य विभाग द्वारा दुकानों में उपयोग करने के लिए कमर्शियल नीले रंग की टंकी उपलब्ध कराई जाती है जिसका उपयोग होटल संचालकों या ठेकेदारों द्वारा किया जाना चाहिए लेकिन पैसा बचाने के लिए लाल टंकी वाले घरेलू गैस का उपयोग होटल संचालकों या अन्य दुकानदारों के द्वारा किया जाता है जो खाद्य विभाग के नियमों के विरुद्ध है वहीं गुरुवार को नेशनल हाइवे निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा साइड सोल्डर में लगे छड़ को काटने के लिए लाल टंकी में भरे गैस का उपयोग गैस कटर के रूप में छड़ को काटने के लिए किया जा रहा था जिसकी सूचना पर खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुँच कार्यवाही की गईं है।
विभाग के अनुसार वर्तमान में घरेलू गैस 14 किलो की टंकी 893.50 रूपये में उपलब्ध है जबकी 19 किलो की कमर्शियल टंकी 2036 रूपये में उपलब्ध है। खाद्य विभाग अधिकारी टीआर ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलने के पश्चात मौके पर टीम भेज घरेलू गैस टंकी जप्त कर संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।