ब्रेकिंग : कोकोड़ी में फिर उफना ग्रामीणों का गुस्सा, एथेनॉल प्लांट से उठती बदबू और गंदगी पर फूटा आक्रोश

बिगुल
कोंडागांव जिले के ग्राम कोकोड़ी में सोमवार को एक बार फिर ग्रामीणों का गुस्सा एथेनॉल प्लांट के खिलाफ फूट पड़ा। मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण मर्यादित एथेनॉल प्लांट से निकलने वाली बदबू और गंदगी को लेकर नाराज ग्रामीणों ने प्लांट का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्लांट शुरू होने के बाद से लगातार दुर्गंध फैल रही है, जिससे आसपास के इलाकों में रहना दूभर हो गया है।
प्लांट से निकलने वाला गंदा पानी खेतों और नालों में पहुंच रहा है, जिससे फसलों और पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कई बार प्रशासन और कंपनी प्रबंधन को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थिति से तंग आकर सोमवार बड़ी संख्या में ग्रामीण प्लांट के गेट पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की और जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बदबू और गंदगी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे। लोगों का कहना है कि अब धैर्य की सीमा समाप्त हो चुकी है, प्रशासन को तत्काल ठोस कदम उठाने होंगे ताकि गांव की सेहत और पर्यावरण दोनों सुरक्षित रह सकें।



