घूसखोर संकेर कुमेटी को जेल, नामांतरण के लिए मांग रहा था इतने रूपये की रिश्वत

बिगुल
नारायणपुर. जिला मुख्यालय नारायणपुर के एसडीएम कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को छापेमारी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक रिश्वतखोर बाबू को कल रंगे हाथों धर दबोचा है। एसीबी की कार्यवाही से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है। एसीबी की टीम ने नारायणपुर जिला कलेक्ट्रेट एसडीएम शाखा में सहायक ग्रेड 02 के पद पर पदस्थ संकेर कुमेटी को 8000 रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है जहां चांदनी चौक के रहने वाले लवदेव देवांगन से जमीन के नामांतरण के बदले SDM शाखा में सहायक ग्रेड 2 पर पदस्थ संकेर कुमेटी कई दिनों से दस हजार रुपए की रिश्वत को माग कर रहा था। जिसके चलते लवदेव देवांगन ने मामले की शिकायत एसीबी जगदलपुर से की जिसके बाद एसीबी टीम ने जाल बिछा कर रिश्वतखोर बाबू को गिरफ़्तार कर लिया है। कुरेटी को आज अदालत में प्रस्तुत किया गया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.



