धान की फसल में लगा भूरा माहू कीट, खेत में लगी फसल सूखी,अधिकारियों ने किया निरीक्षण
बिगुल
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में धान की सबसे अधिक फसल उगाई जाती है, लेकिन इस बार खेतों में खड़ी फसल पर भूरा माहू नामक कीट का प्रकोप हो गया है। इस कीट के कारण फसल अचानक सूखने लगी है। गुरुवार को जब कृषि विभाग के अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचे, तब किसानों को कीट से हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी गई।
पिछले महीने हुई भारी बारिश के बाद तेंदूखेड़ा ब्लॉक के कई गांवों में किसानों की धान की फसल में कीट लग गए थे, जिससे फसल जमीन पर गिरकर खराब हो गई। किसानों ने इस स्थिति की शिकायत कृषि विभाग में की थी। शिकायत के बाद कृषि विभाग के अधिकारी किसानों के खेतों में पहुंचे और निरीक्षण किया।
बमोहरी गांव के किसान संतोष यादव ने बताया कि उसकी फसल अचानक सूख गई और अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद फसल का नुकसान हो गया। किसान भोजराज पाल ने भी बताया कि खेतों में हरियाली भरी फसल अचानक सूख गई और इसका रस पूरी तरह से चूस लिया गया, जिससे फसल खराब हो गई। बमोहरी पंजी और आसपास के गांवों में कई किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं। किसानों ने बताया कि उन्होंने कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया, लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं हुआ।