मोबाइल दुकान में सेंध, डेढ़ लाख नगदी और मोबाइल चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत

बिगुल
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपये नगदी और छह कीमती मोबाइल फोन चुरा लिए। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के बाईरदादर मार्ग पर स्थित साहा सेलकॉल मोबाइल दुकान में हुई।
चोरी का तरीका और नुकसान का आकलन
चोरी रात करीब 2 बजे के आसपास हुई। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, एक अज्ञात चोर शटर तोड़कर दुकान में घुसा। उसने दुकान के गल्ले में रखी करीब डेढ़ लाख रुपये नगदी और दान पेटी में रखे 20-30 हजार रुपये भी पार कर दिए। इसके अलावा, चोर छह महंगे मोबाइल फोन भी ले गया। सुबह जब पास की सैलून दुकान का संचालक अपनी दुकान खोलने पहुंचा, तो उसने टूटे हुए ताले को देखा और मोबाइल दुकान के संचालक सुरेश साहा को घटना की सूचना दी। शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित दुकान में हुई इस चोरी से आसपास के दुकानदारों में भी भय का माहौल है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
घटना की सूचना मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले हैं। फुटेज के आधार पर चोर की पहचान और तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि चोर की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस चोरी हुए मोबाइल फोन के IMEI नंबर के आधार पर भी आगे की कार्रवाई कर रही है। इस घटना से व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।



