Blog

रुद्राक्ष महोत्सव से आया बूम, सीहोर में हुआ 20 करोड़ का कारोबार

बिगुल
सीहोर जिला मुख्यालय की आर्थिक धुरी खेती-किसानी पर ही टिकी है। फसल आने पर ही बाजार में रौनक आती है। पिछले लंबे समय से बाजार में मंदी का असर सीहोर के बाजार में भी देखा जा रहा था। व्यापारियों को रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर व्यापार में तेजी देखी जा रही थी। व्यापारियों की आशानुरूप रुद्राक्ष महोत्सव से बाजार में आई हुई मंदी में तेजी देखी गई। सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव करीब 20 करोड़ रुपए का बूम लेकर आया। इससे व्यापारियों के चेहरे खिले हुए नजर आए।

जिला मुख्यालय के समीपस्थ कुबेरेश्वरधाम पर सात दिवसीय भव्य रुद्राक्ष महोत्सव 25 फरवरी से लेकर 3 मार्च तक चला। महोत्सव को लेकर विठ्लेश समिति, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने आयोजन के एक माह पहले से तैयारियां शुरू कर दी थी। भव्य रुद्राक्ष महोत्सव और शिवपुराण श्रवण करने के लिए श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष महोत्सव शुरू होने के पहले से ही आना शुरू हो गया था। जैसे-जैसे रुद्राक्ष महोत्सव की तिथि नजदीक आई। श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ती गई।

200 होटलें और 2000 गेस्ट हाउस रहे फुल
रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान शहर में स्थित करीब 200 छोटी, बड़ी होटलें और धर्मशालाएं फुल रहीं। इसके अलावा रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर शहर में 2000 से अधिक स्थानों पर लोगों ने अपने घरों को गेस्ट हाउस का रूप दे दिया था। होटले और धर्मशालाओं में रुकने की जगह नहीं मिलने पर श्रद्धालुओं ने इन गेस्ट हाउसों चुना। गेस्ट हाउस में गरीब और मध्यम वर्ग के श्रद्धालुओं ने भी कम खर्च में रुकने की जगह मिलने के कारण चुना। इसके कारण रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान इस बार प्रतिदिन दो से 8 लाख श्रद्धालुओं के आने के कारण भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। कुबेरेश्वर धाम के आसपास तो अनेक ग्रामीणों ने अपने घरों को श्रद्धालुओं के लिए गेस्ट हाउस के रूप में खोल दिया था। यही हाल बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के पास अनेक लोगों ने अपने घरों को गेस्ट हाउस बना लिया था।

सात दिन में 20 लाख से अधिक श्रद्धालु आए
रुद्राक्ष महोत्सव में श्रद्धालुओं की आस्था और शिव भक्ति को लेकर सीहोर में पूरे सप्ताह भक्ति भाव का माहौल रहा। बाजार और पूरे शहर में श्रद्धालु नजर आ रहे थे। हर कोई कुबेरेश्वर धाम पर आता और जाता हुआ दिखाई दे रहा था। ट्रेने, बसें फुल आ-जा रही थीं। निजी साधनों से भी श्रद्धालुओं का आवागमन चल रहा था। विठ्लेश समिति की ओर से पंडित समीर शुक्ला और विनय मिश्रा ने बताया कि रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण कथा के दौरान करीब 20 लाख से अधिक महोत्सव में शामिल हुए थे।

20 करोड़ का आया बूम, हर दुकान पर दिखी भीड़
रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान कुबेरेश्वर धाम पर स्थित करीब दो सौ दुकानों पर दिन रात श्रद्धालुओं की भीड़ रही। ये दुकानदार शहर में स्थित बड़े दुकानदारों से खाने-पीने के समान के साथ अन्य जरूरतों के सामान लेकर धाम पर पहुुंच रहे थे। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की दुकानों पर श्रद्धालुओं के आवागमन के चलते यहां की दुकानों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही थी। इसके अलावा श्रद्धालुओं के शहर में आने पर जरूरतों के समान के अलावा अन्य खरीदारी भी की गई। व्यापारियों की मानें तो सीहोर में सात दिन रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान सीहोर में सभी दुकानों का औसत का अंदाजा लगाया जाए तो करीब 20 करोड़ रुपए का बूम सीहोर के बाजार में आया और बाजार में चली आ रही मंदी में एक तरफा तेजी आ गई। मंडी के व्यापारी मनोज शर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास दुकानें होने का मंडी क्षेत्र के सभी व्यापारियों को लाभ मिला। मंडी क्षेत्र और रेलवे स्टेशन के आसपास क्षेत्र की सभी दुकानों पर रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान अच्छा व्यापार चला।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button