CG CRIME: छात्र पर चाकू से किया वार, आरोपी ने जंगल में लगा ली फांसी

बिगुल
रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र में छात्र पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी ने जंगल में फांसी लगा ली। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारा। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को ग्राम पोढ़ी का रहने वाला जागेश्वर निषाद (12) हर दिन की तरह पढ़ने के लिए शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय काफरमार गया था। शाम को स्कूल से वापस अपने दोस्तों के साथ साइकिल से घर लौट रहा था।
बंगरसुता मोड़ के पास गांव का छोटू राम निषाद वहां पहुंचा और उसका रास्ता रोककर उसे साइकिल में बैठाकर ले जाने की बात कहने लगा। जागेश्वर ने मना किया, तो उसने अपने पास रखे चाकू से उसके गले और हाथ में वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद जागेश्वर किसी तरह घर पहुंचा, तो उसने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद तत्काल उसके परिजनों ने इलाज के लिए उसे खरसिया अस्पताल ले गए, उसकी हालत को देखते हुए उसे मेडिकल काॅलेज रायगढ़ रेफर कर दिया गया।
उधर घटना के बाद से छोटू राम निषाद फरार हो गया था। शुक्रवार को घर के पीछे जंगल में फांसी पर लटकती लाश मिली। बताया जा रहा है कि बुधवार से छोटू राम निषाद घर नहीं लौटा था। घटना के बाद से गांव के ग्रामीण भी उसे खोज रहे थे, लेकिन ग्रामीणों ने उसकी जंगल में फांसी पर लटकती हुई लाश देखी। जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी छाल पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर आगे की कार्रवाई शुरू की। इस मामले में एसडीओपी प्रभात पटेल ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि छोटू राम निषाद गांव में किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था। वह 12वीं तक पढ़ा हुआ है और हो सकता है मानसिक स्थिति कुछ खराब हो। यह भी हो सकता है कि उसने अफसोस या फिर घटना के डर से उसने यह कदम उठाया होगा।



