Blog

मैं सक्ती से ही चुनाव लड़ूंगा : चरणदास महंत, सीट बदलने की अटकलों को विराम दिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को दिया आवेदन

बिगुल

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने आज सक्ती विधानसभा से कांग्रेस का उम्मीदवार बनने के लिए आवेदन किया तथा सक्ती जिला के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल, ब्लॉक (ग्रामीण) अध्यक्ष कन्हैया कवंर एवं बम्हनीडीह ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा के समक्ष सक्ती विधानसभा से अपनी दावेदारी की.

जानते चलें कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की तलाश शुरू हो चुकी है। इस बार कांग्रेस द्वारा दावेदारों से आवेदन लिया जा रहा है। ये आवेदन संबंधित विधान सभा क्षेत्र के नगर या ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पास जमा किए जा रहे हैं। आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो चुकी है।

कल सोमवार का दिन विशेष रहा क्योंकि इस दिन दोनों जिलों के राजनीति के दो दिग्गजों विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने सक्ती जिला ब्लॉक अध्यक्ष के पास दावेदारी का आवेदन जमा किया। विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने ब्लॉक अध्यक्ष के पास आवेदन जमा करने के बाद उन अटकलों को खारिज कर दिया जिसमें उनके द्वारा सक्ती छोड़कर जांजगीर-चांपा विधान सभा से चुनाव लड़ने की आशंका जताई जा रही थी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे चुनाव सक्ती विधान सभा से ही लड़ेंगे.

सक्ती विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चंपा जिले की एक सीट है. ये जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट का हिस्सा है, जो केंद्रीय इलाके में पड़ता है. इस विधानसभा सीट में वोटरों की कुल संख्या 178494 है. गुजरे 2018 के चुनाव में चरण दास महंत ने 78058 वोट हासिल कर जीते थे. भाजपा से मेधा राम साहू चुनाव हार गए थे.

2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर डॉक्टर खिलावन साहू (बीजेपी) ने 51577 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 9033 मतों के अंतर से हराया. दूसरा स्थान (42544) वोटों के साथ सरोजा मनहरन राठौर (कांग्रेस) को मिला. तीसरा स्थान (14131) वोटों के साथ सहसराम कर्श (बीएसपी) का रहा. (12908) वोटों के साथ जीजीपी को चौथा स्थान को मिला. चुनाव में कुल 136103 मत पड़े थे. कुल 76.25% मतदान हुआ

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button