जवानों का हौसला बढ़ाने सीआरपीएफ के सेड़वा कैम्प में रुके मुख्यमंत्री, समस्याओं पर चर्चा की
बिगुल
अपने एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर आये मुख्यमंत्री साय जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए सीआरपीएफ कैम्प सेड़वा कैम्प में रात बिताई। जहां जवानों से उनकी समस्याओं को लेकर लगातार नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए इनामी नक्सलियों को मार गिराने पर बधाई देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।
बता दें कि सोमवार को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय चित्रकोट रिसोर्ट में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने के लिए सोमवार की दोपहर बस्तर पहुंचे थे। जहां तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में चर्चा होने के बाद देर शाम सेड़वा में स्थित सीआरपीएफ कैम्प में पहुंचे।
सेड़वा के सीआरपीएफ कैंप में सीएम साय ने रात बिताने के दौरान जवानों से काफी देर चर्चा भी की। जवानों ने मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर काफी खुश भी हुए। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने जवानों के बीच पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बस्तर में लंबे समय से सीआरपीएफ के जवान सेवाएं दे रहे हैं।
बस्तर में शांति स्थापना की दिशा में लगातार फोर्स प्रयत्नशील है, जवानों के द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे हैं। अभियान का ही परिणाम है कि इसके सकारात्मक नतीजे भी दिखाई दे रहे है। बात करें अगर बीते 10 महीने की तो पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए 30 मुठभेड़ों में 197 नक्सली ढेर हो चुके हैं।
जिसमें लाखों रुपये के नक्सली भी शामिल हैं, पुलिस के ही अभियान का असर है कि झीरम घाटी में शामिल लाखों रुपये की इनामी नक्सली ने पुलिस फोर्स के बढ़ते दबाव और नक्सलियों के ढेर होते देख आत्मसमर्पण कर चुकी है। इन मुठभेड़ों में जहाँ नक्सलियों की एक पूरी बटालियन को फोर्स ने समाप्त कर दिया है, जबकि कुछ जवान घायल भी हुए, लेकिन उन्हें भी बेहतर उपचार मिल सके, इसके लिए दिशा निर्देश भी दिये जा चुके हैं।