ब्रेकिंग : पीएम मोदी से मिले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले, बोले नक्सलवाद में नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति कामयाब हो रही

बिगुल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सौजन्य मुलाकात की और बस्तर के विकास कार्यों एवं नक्सल उन्मूलन अभियान की कार्ययोजना प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की।
इस योजना पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने राज्य की नई औद्योगिक नीति और निवेशकों की बढ़ती रुचि पर भी विस्तृत चर्चा की।
दूसरी ओर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कल नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से उनके निवास पर मुलाकात की थी। इस बैठक में नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने, बस्तर के विकास को तेज करने और पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुलाकात के बाद श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के संकल्प अनुरूप मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने हेतु मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति-2025 कामयाब हो रही है। इस नीति से प्रभावित होकर नक्सलवादी हिंसा का रास्ता छोड़ रहे हैं। शासन की नीतियों और सुरक्षाबलों के साहस के बदौलत नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।
