यूपीएससी टॉपर्स से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की बात, छात्रों की उपलब्धि पर भविष्य के लिए दी शुभकामना

बिगुल
रायपुर. यूपीएससी मेंस 2023 का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया। सिविल सर्विसेज की परीक्षा में छत्तीसगढ़ के छात्रों ने अपनी जगह बनाई जिसमें अनुषा पिल्ले ने 1016 चयनित प्रतिभागियों में 202वीं रैंक हासिल कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
प्रीतेश सिंह राजपूत ने इस परीक्षा में 697 रैंक हासिल किया है। आपको बता दें कि वर्तमान में प्रीतेश सिंह राजपूत डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। इसके साथ रायपुर के अभिषेक डेंगे और बलरामपुर से रश्मि पैकरा, पूर्वा अग्रवाल, नेहा ब्याडवाल, जगदलपुर की जिज्ञासा सहारे को भी यूपीएससी की इस परीक्षा में उपलब्धि मिली है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यूपीएससी परीक्षा में सफल होने वाले होनहार छात्रों से मोबाईल से उनसे बातचीत की और इस परीक्षा में चयनित होने पर बधाई और शुभकामनायें देते हुए आगे भी इसी तरह से देश और प्रदेश का नाम रौशन करने अपनी शुभकामनायें दी है।