Blog

सुशासन तिहार : दुर्ग जिले के ग्राम मुरमुंदा पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पीएम आवास के हितग्राही चित्रसेन से की मुलाकात, ग्रामीणों से ले रहे योजनाओं का फीडबैक

बिगुल
छत्तीसगढ़ सरकार की खास पहल सुशासन तिहार में जनता के समस्या का निराकरण किया जा रहा है. विशेष अभियान के तहत सीएम विष्णुदेव साय जनता के बीच बिना पूर्व सूचना के पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आज सीएम साय का हेलिकॉप्टर दुर्ग जिले के ग्राम मुरमुंदा में उतरा है. मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर को गांव में उतरते देख ग्रामीणों में भारी खुशी का माहौल रहा. उन्होंने सीएम का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया.

सुशासन तिहार के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने दुर्ग जिले के ग्राम अछोटी पहुंचकर डाइट कॉलेज परिसर में 29 लाख से अधिक की राशि से निर्माणाधीन महतारी सदन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता का मुआयना किया। उन्होंने स्वयं अपने हाथों से भवन के कॉलम की तराई कर कार्य की मजबूती और पारदर्शिता का संदेश दिया। निश्चित ही यह महतारी सदन, ग्रामीण महिलाओं के सशक्तीकरण और सामुदायिक संवाद का केंद्र बनेगा।

सीएम साय यहां चौपाल लगाकर लोगों से सीधा संवाद करेंगे. लोगों से सरकारी की योजनाओं का फीडबैक लेंगे. इससे पहले सीएम साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही चित्रसेन नाग के निवास पहुंचे और आवास की गुणवक्ता को को लेकर चर्चा की. बता दें कि 5 मई से ‘सुशासन तिहार’ के तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 31 मई तक आकस्मिक दौरे पर निकलेंगे. इस विशेष अभियान के दौरान मुख्यमंत्री किसी भी समय, किसी भी जिले या गांव में अचानक पहुंच सकते हैं. सीएम साय का दौरा पूरी तरह गोपनीय रखा गया है. स्थानीय प्रशासन से लेकर आम जनता तक, किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं होगी कि मुख्यमंत्री साय कब और कहां पहुंचेंगे.

सीएम साय किसी भी जिले में पहुंचकर आमजनों से सीधे संवाद करेंगे और ग्रामीणों से मिलकर योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लेंगे. वे समाधान शिविरों में भी शामिल होंगे और लोगों की समस्याओं को मौके पर ही सुनकर समाधान की दिशा में कार्य करेंगे.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button