डब्ल्यू.डी.टी. सदस्य यांत्रिकी, आजीविका एवं समूह विकास पदों हेतु 13 सितंबर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
बिगुल
नारायणपुर : कार्यालय जिला उप संचालक कृशि नारायणपुर में डब्ल्यू.डी.टी. स्तर पर विज्ञापित (डब्ल्यू.डी.टी. सदस्य यांत्रिकी, आजीविका एवं समूह विकास) पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था।
प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण एवं मूल्यांकन पश्चात् पात्र एवं अपात्र उम्मीदवारों की सूची दावा- आपत्ति हेतु कार्यालय कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक जिला नारायणपुर के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाईट
https://narayanpur.gov.in/ पर अपलोड किया गया है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है। उम्मीदवार अपना दावा-आपत्ति 13 सितंबर शाम 5.30 बजे तक कार्यालयीन दिवस पर में सम्पूर्ण दस्तावेज सहित स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक अथवा कार्यालयीन ई-मेल ddanarayanpur.cg@nic.in से प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा।