Blog
छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश के आसार, रायपुर में छाए बादल, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

बिगुल
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो चुका है. प्रदेश में कई जगहों पर हल्की बारिश ही हो रही है. राजधानी रायपुर में भी सुबह से बादल छाए हैं. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.
IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
IMD ने छत्तीसगढ़ में 15 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेशभर में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, सूरजपुर, सरगुजा, कोरबा, बलरामपुर, रायगढ़, जशपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की बात कही है. राजधानी रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं और दिन भर बादल छाए रहेंगे.