नक्सल, अपराध और साइबर क्राइम पर सीएम ने जताई चिंता, यूनिफाइड कमांड की बैठक में उपस्थित रहे उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा

बिगुल
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज यूनिफाइड कमांड की बैठक हुई जिसमें नक्सल विरोधी अभियान तथा विकास कार्यों पर चर्चा हुई
विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि नक्सली मोर्चे पर मिल रही सरकार की कामयाबी पर सीएम ने संतोष जताया और इस अभियान को तेज करने को कहा. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय से पर्याप्त सुरक्षा बल, हथियार और संसाधन लाने का आश्वासन दिया ताकि नक्सल विरोधी अभियान को तेज किया जा सके.
दूसरी ओर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई तथा कानून व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए. बढ़ते साइबर क्राइम पर भी उन्होंने नए थाने खोलने को लेकर समीक्षा की.
बैठक में उपमुख्यमंत्री, गृहमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग मनोज कुमार पिंगुआ सहित केंद्र एवं राज्य के वरिष्ठ अधिकारी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, आईटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, भारतीय वायुसेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. राजधानी रायपुर के सर्किट हाउस में बैठक आयोजित की गई.



