Blog

राजभवन में पीएम मोदी से मिल सकते हैं सीएम साय, आज रात राजभवन में रूकेंगे पीएम, छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री से राज्यपाल के अलावा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की राजभवन में मुलाकात हो सकती है। बाकी किसी मंत्री और नेता को अभी तक मिलने का टाईम नहीं मिला है। जानते चलें कि प्रधानमंत्री सुबह बहुत जल्दी उठ जाते हैं। एकदम ब्रम्ह मुहूर्त में। सुबह योग और पूजापाठ के बाद हल्का नाश्ता लेते हैं और फिर चुनावी सभाओं के लिए रवाना हो जाते हैं। कल राजभवन से वे सुबह आठ बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां से वे अंबिकापुर जाएंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दो दिन के दौरे पर हैं। आज वे सक्ती और धमतरी तथा कल सुबह अंबिकापुर में आम सभा को संबोधित करेंगे। धमतरी की सभा के बाद प्रधानमंत्री आज शाम रायपुर आ जाएंगे। वे यहां राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा आज से शुरु हो रहा है. आज दोपहर 2 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का विमान लैंड करेगा. यहां से पीएम 2.10 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और 2:40 बजे जांजगीर-चांपा के बाराद्वार हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से पीएम मोदी बाराद्वार पहुंचेंगे और आम सभा को संबोधित करेंगे.

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण का चुनाव होना है. जिसे लेकर सभी पार्टी के बड़े नेता लगातार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे है, वहीं पीएम मोदी ने खुद मोर्चा संभाला हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा आज से शुरु हो रहा है. बाराद्वार में आम सभा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3:40 बजे बाराद्वार हेलीपैड से धमतरी के लिए रवाना होंगे. शाम 4:50 बजे पीएम का हेलीकॉप्टर धमतरी हेलीपैड में लैंड करेगा. जिसके बाद सड़क मार्ग से श्याम तराई गांव रवाना होंगे. शाम 5:00 से 5.40 बजे तक श्याम तराई गांव में पीएम मोदी आम सभा को संबोधित करेंगे. इस आमसभा के बाद पीएम मोदी शाम 5:55 बजे धमतरी हेलीपैड से रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे.

राजभवन में रात गुजारेंगे पीएम मोदी
धमतरी से रवाना होकर पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर 6:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. पीएम मोदी का काफिला एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए 6.45 बजे राजभवन पहुंचेगा. 23 अप्रैल को पीएम मोदी रायपुर के राजभवन में ही रात में रुकेंगे.

24 अप्रैल को अंबिकापुर में करेंगे सभा
बुधवार सुबह अंबिकापुर रवाना होंगे पीएम मोदी: छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन 24 अप्रैल को पीएम मोदी सुबह 8:30 बजे राज भवन से रायपुर एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे. जिसके बाद पीएम 8:55 बजे रायपुर एयरपोर्ट से रायगढ़ के लिए उड़ान भरेंगे. सुबह 9:35 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट पर पीएम पहुंचेंगे और वहां से 9:40 बजे अंबिकापुर के लिए उड़ान भरेंगे. 10.35 बजे अंबिकापुर हेलीपैड पर पीएम मोदी पहुंचेंगे. पीएम 10:40 बजे सड़क मार्ग से अंबिकापुर पीजी कॉलेज जाएंगे. यहां 10:45 से 11:25 तक आम सभा को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. जिसके बाद 12.35 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट से जबलपुर के लिए पीएम मोदी उड़ान भरेंगे.

करीब 16 घंटे तक ये सड़कें रहेंगी बंद

जब तक पीएम मोदी राजभवन में ठहरेंगे, तब तक ये रूट प्रभावित रहेंगे। कालीमाता मंदिर तिराहे से राजभवन चौक, कलेक्टोरेट चौक से राजभवन, पुराने पीएचक्यू तिराहा से राजभवन, बंजारी चौक खान बाबा की दरगाह चौक से राजभवन, सिविल लाइन बिजली ऑफिस से राजभवन, सुभाष स्टेडियम से आयकर ऑफिस तक. कई फ्लाइट्स के यात्रीयों को एयरपोर्ट के लिए पहले से निकलने की सलाह दी गई है.

सुरक्षा में 1500 जवान तैनात

पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट से राजभवन तक 1500 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। बता दें कि एडीजी प्रदीप गुप्ता को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। उनके साथ आईजी, डीआईजी रैंक के अधिकारियों को लगाया गया है। राजभवन के आसपास नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है, साथ ही आसपास के इलाकों में ड्रोन पर भी रोक लगा दी गई है।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button