Blog

जापान के बाद दक्षिण कोरिया पहुंचे CM साय, सियोल में ATCA से मिले, वहां की कंपनियां छत्तीसगढ़ में करेंगी B2B पाटर्नरशिप

बिगुल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने विदेश दौरे के तहत आज जापान से दक्षिण कोरिया पहुंचे। दक्षिण कोरिया प्रवास के दौरान सियोल में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सेंटर एसोसिएशन (ATCA) के चेयरमैन ली जे जेंग और उनकी टीम से मिले।

ATCA कोरिया का एक ताकतवर औद्योगिक नेटवर्क है, जिसमें आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, फार्मा और टेक्सटाइल क्षेत्र की 60 से ज्यादा कंपनियां शामिल हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने ATCA प्रतिनिधिमंडल से मिलकर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल तैयार कर रही है। उन्होंने ली जे जेंग और उनकी टीम को छत्तीसगढ़ बुलाया।

उन्होंने कहा कि एटीसीए की टीम अपने भारत दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ जरूर आए और राज्य में उपलब्ध निवेश व सहयोग की संभावनाओं को खुद ही परखे।

ATCA ने छत्तीसगढ़ की कंपनियों के साथ बी2बी साझेदारी में रुचि दिखाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी और एम्स जैसे राष्ट्रीय संस्थान मौजूद हैं, जो विश्वस्तरीय प्रतिभा उपलब्ध कराते हैं।

राज्य का ‘प्लग एंड प्ले’ इंफ्रास्ट्रक्चर और सशक्त लॉजिस्टिक्स नेटवर्क छत्तीसगढ़ को ATCA के अनुसंधान एवं विकास केंद्रों और भारत में उनके विस्तार का स्वाभाविक हब बनाता है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ तेजी से विकसित हो रहा है और यहां उद्योग-अनुकूल नीतियाँ, प्रचुर प्राकृतिक संसाधन, कुशल मानव संसाधन तथा मज़बूत बुनियादी ढाँचा उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, फार्मा और टेक्सटाइल जैसे उभरते क्षेत्रों में ATCA कंपनियां यहां आकर निवेश करें और साझेदारी के नए आयाम स्थापित करें। इससे प्रदेश के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोज़गार मिलेगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button