सीएम साय ने साधा निशाना, उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट खरीदी के आरोप पर CM साय ने कांग्रेस पर साधा निशाना

बिगुल
आज बस्तर में “इन्वेस्टर कनेक्ट” के होने जा रहा है. जिसमें शामिल होने के CM विष्णु देव साय रवाना हो चुके हैं. बस्तर जाने से पहले CM साय ने इसे लेकर जानकारी दी. वहीं उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट खरीदी के आरोप पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
बस्तर में उद्योगो को मिलेगा बढ़ावा
आज बस्तर में इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम होने जा रहे है. वहीं बस्तर जाने के पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नई उद्योग नीति लाने के बाद लगातार इन्वेस्टर कनेक्ट का आयोजन रहे हैं. रायपुर, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु में और विदेशों में भी आयोजन किए. आज जगदलपुर में आयोजन करने जा रहे हैं.
नई इन्वेस्टर पॉलिसी में बस्तर पर विशेष फोकस किए हैं. एसटी, एससी वर्ग, महिला और अग्निवीर सेवानिवृत्त उद्यमी बनना चाहेंगे, उनके लिए विशेष प्रोत्साहन की व्यवस्था है. आज बस्तर में भी इन्वेस्टर कनेक्ट का आयोजन है. इसे वहां के छोटे-छोटे उद्योग को काफी बढ़ावा मिलेगा. स्थानीय लोगों को इसका लाभ होगा.
उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट खरीदी के आरोप पर बोले CM साय
वहीं उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट खरीदी के आरोप पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ऐसा बीजेपी नहीं करती है. सबको मालूम होना चाहिए कि अटल बिहारी वाजपेई एक वोट के लिए सरकार गिरा दिए थे. बीजेपी सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है. इससे समझ जाना चाहिए कि उस समय एक क्या कई वोट खरीद सकते थे, लेकिन एक वोट के लिए अटल बिहारी वाजपेई ने सरकार की गिरा दी. ऐसा केवल बीजेपी कर सकती है.