पीएम मोदी की 75वां जन्मदिन आज, सीएम विष्णु देव साय ने दी खास तरह से बधाई

बिगुल
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर पर उन्हें देश-दुनिया के बड़े लोग बधाई दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खास तरीके से जन्मदिन की बधाई दी है।सीएम साय ने पीएम के जन्मदिन के अवसर पर वीडियो जारी कर खास संदेश लिखा है। साथ ही पीएम के दीर्घायु की कामना भी की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वीडियो संदेश जारी कर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, ‘भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कुशल संगठन शिल्पी, अद्भुत प्रशासक और वैश्विक नेता हैं। मां भारती के वैभव को पुनः स्थापित कर भारत की छवि को विश्व शिखर तक पहुंचाने के लिए हम सदैव उनके आभारी हैं।
उन्होंने आगे कहा, ‘छत्तीसगढ़ में विश्वास और विकास का जो वातावरण बना है, वह मोदी जी की गारंटी का परिणाम है। वर्ष 2047 तक विकसित भारत के उनके संकल्प के अनुरूप विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माणल के लिए प्रयासरत रहना ही उनके जन्मदिन पर हमारा सच्चा उपहार होगा। छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। साथ ही स्वास्थ्य और शुभ दिन की कामना करता हूं।’