सीएम विष्णु देव साय सहित 35 हजार लोगों दिया स्वस्थ जीवन का संदेश, प्रदेशभर में मना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
![](https://thebigul.com/wp-content/uploads/2024/06/Asan.jpg)
बिगुल
रायपुर. दुनियाभर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में भी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित विशेष कार्यक्रम में 35 हजार लोगों ने एक साथ योग किया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने योग दिवस की बधाई दी.
उन्होंने कहा कि रायपुर के साइंस कॉलेज में जैसा उत्साह देखा जा रहा, वैसा पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है. योग हमारे मन और मस्तिष्क को आपस में जोड़ता है. योग हमें अध्यात्म से भी जोड़ता है. व्यक्ति से ही समाज का निर्माण होता है. श्री साय ने कहा कि योग स्वस्थ्य समाज के निर्माण के लिए भी जरूरी है. हमारे पुराणों में शिव को आदी योगी कहा है. हमारी सरकार योग आयोग के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए काम करेगी. विद्यार्थियों से कहना चाहूंगा. योग से आपकी एकाग्रता बढ़ेगी. इसका फायदा पढ़ाई में होगा. योग से विद्यार्थियों का जीवन संवर जाएगा.
पीएम ने दिया था अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का सुझाव
सीएम विष्णु डॉ साय ने कहा कि योग का प्रचार प्रसार पूरी दुनिया में हो रहा है, हमारे प्रधानमंत्री में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का सुझाव दिया था. योग का अर्थ होता है जोड़ना, यह हमें अध्यात्म से जोड़ती है. योग स्वस्थ जीवन के निर्माण के लिए अच्छे स्वास्थ्य के निर्माण के लिए जरूरी है. आज पूरी दुनिया योग को अपना रही है, भारत में भी जागरूकता आई है, हमारे पुराण में शिव जी को आदि योगी कहा गया है. श्री कृष्ण ने भागवत गीता में योग की प्रशंसा की है.
सीएम साय ने किया योगासन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने जगदलपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा दुर्ग में आयोजित योग शिविर में शामिल हुए। जांजगीर में वित्त मंत्री ओपी चौधरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व सांसद कमला देवी पाटले एवं जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल योग अभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। राजनांदगांव में सांसद संतोष पांडे प्रदेश महामंत्री राम जी भारती एवं प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में लोगों ने योग शिविर कार्यक्रम में शामिल हुए.