बस्तर पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वे, बोले- चिंता न करें सरकार आपके साथ है

बिगुल
आज CM विष्णु देव साय बस्तर दौरे रहे. जहां उन्होंने बस्तर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके का हवाई निरीक्षण किया. उनके साथ मंत्री केदार कश्यप और मंत्री टंक राम वर्मा भी मौजूद रहे. निरीक्षण के बाद मुख्ममंत्री बस्तर, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा के अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.
बस्तर में बाढ़ से मची तबाही
बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले में पिछले दिनों हुई बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि हजारों लोगों को अपने घर से बेघर होना पड़ा है. चारों जिलों में करीब 1000 करोड़ के नुकसान का प्रारंभिक आंकड़ा आया है। पुल-पुलिया बाढ़ में बह चुके हैं. वैकल्पिक व्यवस्था के साथ रास्ते खोले जा रहे हैं. मूसलाधार के तीन दिन बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं.
जल्द कम की जाएगी पीड़ा – सीएम साय
मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ से हुई जनहानि और पशुहानि प्रभावित परिवारों को राहत राशि बिना विलंब के उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त आवासों के सुधार हेतु तिरपाल, बास-बल्ली और राहत राशि का वितरण प्राथमिकता से किया जाए. सीएम साय ने कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवारों की पीड़ा को शीघ्र कम करना प्रशासन की सर्वोच्च जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि लोगों को यह महसूस होना चाहिए कि संकट की इस घड़ी में प्रशासन उनके साथ मजबूती से खड़ा है. बता दें कि लगातार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ के बाद दो हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
राहत-बचाव के कामों को लेकर दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि प्रभावित गाँवों से सड़क संपर्क बहाल करने, क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों की मरम्मत और बिजली आपूर्ति पुनर्स्थापना का कार्य युद्धस्तर पर किया जाए. उन्होंने कहा कि बस्तर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की शीघ्र बहाली राहत कार्यों की सफलता की कुंजी है.