दिल्ली दौरे पर सीएम विष्णु देव साय, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, जानिए छत्तीसगढ़ के लिए क्या रहेगा खास
बिगुल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिन के दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम साय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और प्रदेश के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम साय ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में बताया कि उनका यह दौरा दो दिनों का होगा और वे कल वापस लौट आएंगे.
दिल्ली दौरे पर CM साय, PM से करेंगे मुलाकात
सीएम विष्णु देव साय दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर है. वहीं सीएम साय ने दिल्ली दौरे को लेकर कहा कि पीएम मोदी से मुलाकात होगी.. छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर चर्चा करेंगे.
छत्तीसगढ़ के लिए क्या रहेगा खास?
वहीं दिल्ली दौरे के दौरान सीएम साय नक्सलवाद के खिलाफ हमारी सरकार जिस मजबूती से लड़ रही हैं, उसकी भी जानकारी साझा करेंगे. वहां वरिष्ठ नेताओं से भी चर्चा कर सकते है. इसके अलावा निवेशकों के साथ भी संवाद करेंगे.
मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज
इसके अलावा प्रदेश में अभी मंत्रिमंडल में रिक्त दो मंत्री के दो पद और बाकी बचे निगम मंडलों में नियुक्ति होने की अटकलें एक बार फिर तेज हो गई है. सीएम साय का यह दौरा बीजेपी संगठन चुनाव को लेकर हो सकता है. इस दौरान वे कई राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे.
24 मई को PM से मिले थे CM साय
पिछली बार 24 मई को सीएम विष्णुदेव साय की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हुई थी. नीति आयोग की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले थे. दोनों दिग्गज नेताओं की मुलाकात का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था…ये तस्वीर छाई रही थी…जहां प्रधानमंत्री और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बड़े गर्मजोशी से एक दूसरे से मिल रहे थे…इस दौरान चंद्रबाबू नायडू और एमके स्टालिन दिखे थे.



