सहकर्मियों ने कराई थी लूट, 24 घंटे में लूट करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
बिगुल
फ्लिपकार्ट कंपनी के डिलीवरी बॉय से लूट की वारदात का चौरई पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, इस लूट की साजिश खुद डिलीवरी बॉय के सहकर्मियों ने रची थी।
टीआई जीएस ऊइके के अनुसार, फ्लिपकार्ट कंपनी के डिलीवरी बॉय राजेश पिता बाबूलाल दाहिया (उम्र 42 वर्ष, निवासी आमाबोह) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह ग्राम कुंडा से पार्सल डिलीवरी कर वापस चौरई लौट रहे थे, तब शाम करीब 7:30 बजे ग्राम कुंडा और थावरी के बीच अज्ञात लुटेरों ने सिर पर कांच की बोतल से वार कर दिया। इसके बाद उनकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर उनके बैग में रखे 17 शीलबंद पार्सल और ₹4000 नकद लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने घटनास्थल की जांच में वहां टूटी हुई बोतल और मिर्च पाउडर बरामद किया। इसके अलावा, ग्रामवासियों से पूछताछ के आधार पर संदिग्ध कैलाश उईके (निवासी संघई) और सुनील सिंगारे (निवासी मेहगोरा) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने इस घटना को अंजाम देने की बात कबूल की।
आरोपियों ने बताया कि यह लूट फ्लिपकार्ट के चौरई कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर आनंद कुशवाहा और सहायक प्रबंधक अभिनव शर्मा ने आपराधिक षड्यंत्र के तहत करवाई थी। अब तक की जांच में पुलिस ने आरोपियों से ₹4000 नकद और 17 पार्सल (जिनकी कुल कीमत ₹14,595 है) बरामद किए हैं। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 61(2) और 238 बीएनएस के साथ अन्य धाराएं जोड़कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।