Blog
आगजनी के बाद अब नए रूप में नजर आया कलेक्टर और एसपी कार्यालय

बिगुल
बलौदाबाजार. बीते 10 जून को बलौदाबाजार में हुई हिंसक घटना में उपद्रवियों ने कलेक्टर और एसपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया था. इस घटना से संयुक्त जिला कार्यालय को काफी क्षति पहुंची थी. इस क्षति को पूर्ण करते हुए अब रेस्टोरेशन कार्य पूर्ण हो गया है. संयुक्त जिला कार्यालय का भवन अब अपने पुराने स्वरूप में लौट आया है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कलेक्टर दीपक सोनी ने व्यापक रणनीति बनाकर इस कार्य को अंजाम दिया है. जिसके तहत लोक निर्माण विभाग ने 24 घंटे कार्य कर इसे पूरा किया है. इसके साथ ही परिसर की सफाई सहित क्षति ग्रस्त जिला पंचायत कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में भी शत प्रतिशत रेस्टोरेशन कार्य पूर्ण कर लिया गया है.



