कर्मचारियों की गैरहाजिरी पर कलेक्टर सख्त : 9 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस, वेतन कटौती के निर्देश

बिगुल
नववर्ष के पहले ही दिन गरियाबंद कलेक्टर बीएस उइके ने संयुक्त जिला कार्यालय का औचक निरीक्षण कर शासकीय अमले को कड़ा संदेश दिया। निरीक्षण के दौरान कई विभागों में अधिकारी और कर्मचारी कार्यालयीन समय में अनुपस्थित पाए गए, जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए 9 अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने और उनकी सैलरी काटने के निर्देश दिए
खाद्य से लेकर लोक सेवा केंद्र तक निरीक्षण
कलेक्टर उइके ने खाद्य, श्रम, योजना एवं सांख्यिकी, खनिज, निर्वाचन शाखा, पीएमजीएसवाय, शिक्षा, आबकारी, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी विकास, उद्यानिकी विभाग और लोक सेवा केंद्र सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति, फाइलों के संधारण, कार्यालय की स्वच्छता और कार्यप्रणाली का जायजा लिया।
बिना सूचना अनुपस्थिति पर सख्ती
निरीक्षण के दौरान बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए शासकीय सेवकों पर कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यालयीन समय में गैरहाजिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ-साथ वेतन कटौती की कार्रवाई भी की जाएगी।
कलेक्टर ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को निर्धारित ड्रेस में ही कार्यालय आने के निर्देश दिए। साथ ही जिला अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कार्यालयों में समयपालन सुनिश्चित कराने के लिए जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी शासकीय सेवकों को तय समय पर कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा।


