विकास उपाध्याय, भूपेश बघेल के खिलाफ कांग्रेस हाईकमान से शिकायत, पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने के आरोप

बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अंतर्कलह कम नहीं हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस से राजनांदगांव के लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल एक बार फिर अपनों से घिर गए हैं। बघेल के खिलाफ एक बार फिर लेटर बम फूटा है।
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष राकेश सिंह बैस ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को चिठ्ठी लिखी है। बैस ने भूपेश बघेल और रायपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी विकास उपाध्याय दोनों पर आरोप लगाया है कि दोनों वरिष्ठ नेता अपने फायदे के लिए पार्टी को नुकसान पहुंचाते थे।
लोकसभा चुनाव के पहले बघेल एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं। इससे पहले एआइसीसी मेंबर अरुण सिंह सिसोदिया ने बघेल के खिलाफ प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज को चिठ्ठी लिखी थी। अब बघेल की शिकायत हाइकमान से की गई है।
सिसोदिया के दोस्त को धमकी
अरुण सिंह सिसोदिया के दोस्त को हत्या की धमकी मिली है. जिसकी शिकायत हसमत आलम ने दुर्ग एसपी से की और बताया कि 8 अप्रैल की रात 10 बजे 4 बार 7999932565 और 9755524488 से कॉल आया था. जिसमें अज्ञात कॉलर ने धमकी दी कि तुम अरुण सिंह सिसोदिया का साथ छोड़ दो. भूपेश बघेल, राम गोपाल अग्रवाल, विनोद वर्मा और गिरीश देवांगन के खिलाफ जो लड़ाई लड़ रहे हो उसे बंद कर दो. अगर खिलाफ बोलना बंद नहीं करोगे तो तुम दोनों को मारकर जमीन में दफन कर देंगे. पीड़ित हसमत आलम ने आगे शिकायत पत्र में बताया कि जिस नंबर से कॉल आया है वह नंबर ट्रू कॉलर में संचित अग्रवाल दिखा रहा है.



