Blog
शोक : IPS रतन लाल डांगी को मातृशोक, माताजी भंवरी देवी का 87 वर्ष की उम्र में देवलोक गमन, तेरहवीं कार्यक्रम कल गृह ग्राम में

बिगुल
रायपुर. आइपीएस रतन लाल डांगी की माताजी स्वर्गीय श्रीमती भंवरी देवी का देवलोक गमन विगत 29 नवंबर को हो गया। वे कई माह से आयुगत शारीरिक समस्याओं से जूझ रही थीं.
आज मिली सूचना के अनुसार, स्वर्गीय श्रीमती भंवरी देवी 87 वर्ष की थीं. वे आइपीएस रतन लाल डांगी, शिक्षक नटवर लाल डांगी, ओम प्रकाश डांगी की माताजी थीं. उनकी तेरहवीं का कार्यक्रम कल 11 दिसंबर को गृह ग्राम मालास, तहसील परबतसर, राजस्थान में रखा गया है.
स्वर्गीय श्रीमती भंवरी देवी का देवलोक हम अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं साथ ही भगवान विष्णु से निवेदन है कि वे माताजी को अपने श्रीचरणों में स्थान देवें. नारायण नारायण.



