शोक : वरिष्ठ पत्रकार गोपाल वोरा पंचतत्व में विलीन, सीएम सहित नेता प्रतिपक्ष महंत, भूपेश बघेल, रमनसिंह ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की
बिगुल
रायपुर. वरिष्ठ पत्रकार गोपाल वोरा का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे काफी दिनों से आयुगत बीमारियों से जूझ रहे थे। उनका अंतिम संस्कार कल मारवाड़ी शमशान घाट में किया गया।
श्री वोरा के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक व्याप्त है। कई राजनीतिक हस्तियों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार गोपाल वोरा के निधन का समाचार दुःखद एवं पत्रकारिता जगत की क्षति है। उन्होंने नवभारत, देशबंधु, लोकमत सहित कई प्रतिष्ठित अखबारों के लिए अपनी सेवाएं दी। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।ॐ शांति!
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने वरिष्ठ पत्रकार श्री गोपाल वोरा जी के निधन पर शोक व्यक्त किया।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा, वरिष्ठ पत्रकार श्री गोपाल वोरा जी का आकस्मिक निधन दुःखद एवं पत्रकारिता जगत के लिये अपूरणीय क्षति है। श्री वोरा जी ने रायपुर से प्रकाशित नवभारत, देशबंधु सहित सभी प्रमुख समाचार पत्रों एवं लोकमत नागपुर के लिए लंबे समय तक पत्रकारिता की। ईश्वर से उनकी पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार, रायपुर निवासी श्री गोपाल वोरा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। एक लोक प्रहरी के रूप में उन्होंने राजधानी से प्रकाशित विभिन्न बड़े समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दीं थीं। साथ ही वे रायपुर प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य और कई बार पदाधिकारी भी रहे। यह पत्रकारिता जगत की बड़ी क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करे।
पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने कहा कि रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार श्री गोपाल वोरा जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। उन्होंने राजधानी के प्रमुख समाचार पत्रों में लंबे समय तक निर्भीक पत्रकारिता की और रायपुर प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके योगदान को सदैव पत्रकारिता जगत में सादर स्मरण किया जाएगा। प्रभु उनकी आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।