कर्मचारी से मारपीट के मामले पर केदार कश्यप की सफाई, बोले- बदनाम करने लगा रहे आरोप, कांग्रेस ने साधा निशाना

बिगुल
वन मंत्री केदार कश्यप ने कर्मचारी से मारपीट के आरोपों पर वीडियो जारी कर सफाई दी है. वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा की सर्किट हाउस में मारपीट जैसा कुछ नहीं हुआ. मुद्दाविहीन कांग्रेस हमें बदनाम करने के लिए मनगढंत आरोप लगा रही है, लेकिन कांग्रेस ने कर्मचारी से मारपीट के मामले में मोर्चा खोल दिया है.
केदार कश्यप पर लगे कर्मचारी से मारपीट के आरोप
वन मंत्री केदार कश्यप पर सर्किट हाउस के एक कर्मचारी से मारपीट का गंभीर आरोप लगा है. सर्किट हाउस के कर्मचारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि घटना उस समय हुई जब मंत्री केदार कश्यप सर्किट हाउस पहुंचे. मैंने गेट खोलने में थोड़ी देर कर दी.. जिस पर मंत्री जी गुस्से में आ गए.. उन्होंने मुझे कमरे में बुलाकर गालियाँ दीं और जूते से मारा.
बदनाम करने लगा रहे आरोप – केदार कश्यप
वहीं इन आरोपों पर वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा की सर्किट हाउस में मारपीट जैसा कुछ नहीं हुआ. मुद्दाविहीन कांग्रेस हमें बदनाम करने के लिए मनगढंत आरोप लगा रही है, लेकिन कांग्रेस ने कर्मचारी से मारपीट के मामले में मोर्चा खोल दिया है.
कांग्रेस ने खोला मोर्चा
इधर केदार कश्यप पर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. PCC चीफ दीपक बैज ने कहा की केदार कश्यप ने 2018 में भी दंतेवाड़ा में एक अधिकारी से मारपीट की थी..मंत्री सत्ता की हनक दिखा रहे हैं…सीएम से वन मंत्री को तुरंत बर्खास्त करने की अपील करते हैं..मंत्री के पद पर रहते हुए निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है इसलिए पहले केदार कश्यप इस्तीफा दें…वहीं दीपक बैज के आरोप पर टंकराम वर्मा ने कहा की कांग्रेस हार से हताश है और मुद्दा नहीं खोज पा रही है तो बेबुनियाद आरोप लगाकर केदार कश्यप को बदनाम कर रही है.