कांग्रेस नेता पर दुष्कर्म का आरोप, टीआई सस्पेंड, इंस्पेक्टर ने पीड़िता की नहीं लिखी शिकायत

बिगुल
महासमुंद. जिले के एक थाने में पदस्थ टीआई को अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा। टीआई ने रेप के एक मामले में पीड़िता की एफआईआर दर्ज नहीं की। पीड़िता की शिकायत के बाद एसपी ने तत्काल कार्रवाई की। और एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया
जानकारी के मुताबिक, दुष्कर्म की पीड़िता FIR दर्ज कराने के लिए कोमाखान थाना पहुंची थी। उसने कांग्रेस नेता के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, मगर उसे काफी देर बिठाने के बावजूद एफआईआर नहीं लिखी गई। पीड़िता ने इसकी शिकायत टीआई शैलेन्द्र नाग से की, मगर उन्होंने भी पीड़िता को चलता कर दिया।
पीड़ित युवती ने एफआईआर दर्ज नहीं होने पर सीधे एसपी आशुतोष सिंह से मुलाकात की और कोमाखान थाने के टीआई के खिलाफ शिकायत करते हुए उसकी एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इस शिकायत पर एसपी काफी नाराज हुए और उन्होंने अपने अधीनस्थों को तत्काल टीआई के खिलाफ जांच का आदेश दे दिया। टीआई द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं करने की पुष्टि होने के बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से टीआई शैलेन्द्र नाग को सस्पेंड कर दिया गया।



