कांग्रेस नेता सिंहदेव पर लगा हाथापाई करने का आरोप, बोले : कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे वरना ठीक नही होगा, पीड़ित ने कहा कि यह आपकी जमीन नही, मामला अदालत में विचाराधीन..देखिए वीडियो
बिगुल
रायपुर. वरिष्ठ कांग्रेस नेता टी एस सिंहदेव का जमीन विवाद से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित व्यक्ति ने सिंहदेव पर हाथापाई करने और उसे धमकाने का आरोप लगाया है.
यह वीडियो वायरल करते हुए पीड़ित ने दावा किया है कि सिंहदेव जिस जमीन का खुद का होने का दावा कर रहे हैं, उसका विवाद न्यायालय में लंबित है, इसके बावजूद वहां पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसका विरोध जब उस व्यक्ति ने किया तो सिंहदेव उसे धमकाने लग गए.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन स्थल की रिकार्डिंग करते समय सिंहदेव कैमरे को जबरिया बंद कराते देखे जा सकते हैं. सिंहदेव कह रहे हैं कि कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे वरना ठीक नही होगा. यह कहते हुए वे वीडियो बनाने वाले को धकिया देते हैं. दोनों के बीच कहासुनी भी होती है.
पीड़ित युवक का कहना है कि यह जमीन का मामला न्यायालय में लंबित है. इस पर सिंहदेव कहते हैं कि अगर आपके पास कागजात हैं तो लेकर आइए. सिंहदेव कहते हैं कि इस मामले में कोई स्टे नही है. यह हमारी जमीन है. यहां पर विवाद मत करो वरना बहुत कुछ होगा. इसके बाद सिंहदेव के समर्थक इस युवक को धकियाकर बाहर कर देते हैं. वह बोल रहा है कि आप गुण्डागर्दी नही कर सकते.
See video on this link…
https://x.com/Kanhaiyaa/status/1876893824535920683?t=ZqE14XTYpU_tr_yDWXl5fQ&s=08