छत्तीसघाट
लालबहादुर शास्त्री वार्ड में रहवासीयो को पार्षद कामरान ने बांटे पट्टे, जानता ने कहा कि कांग्रेस है तो भरोसा है
बिगुल
रायपुर :- नगर निगम के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमबद्ध 34 में शुक्रवार और शनिवार को लगभग 402 रहवासियो को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत स्थायी लीज बाटा गया है। दे कि पट्टा वितरण का आयोजन वार्ड के भावेनगर, कुंद्रापारा, मोली पारा, तेलीबांधा और राजातालाब इलाके में पट्टा वितरण बताया जाएगा।
पार्षद कमरान अंसारी ने कहा कि लंबे समय से वार्ड के नागरिकों की मांग थी कि उन्हें स्थाई पट्टा वितरण किया जाए। लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के 402 रहवासियो को स्थाई पट्टा दिया गया है। पार्षद कमरान अंसारी ने वार्ड में पट्टा वितरण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई और धन्यवाद किया है। वार्ड वासियों ने कहा कि कांग्रेस की सरकार कंधे से कंधे मिलाकर जनता के लिए काम कर रहीं हैं।