तेज रफ्तार कार ने पार्षद पति को कुचला, अस्पताल में तोड़ा दम; गैर इरातन हत्या का मामला दर्ज

बिगुल
जांजगीर चांपा जिले में केरा रोड पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने तेज रफ्तार से सड़क पर पैदल जा रहे पार्षद पति नारायण सोनवान को कुचल दिया। इस हादसे में उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कार की टक्कर से एक ऑटो भी टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ऑटो चालक का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
नशे में धुत चालक को पुलिस ने दबोचा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 4 जनवरी की रात करीब 8 बजे भाटापारा केरा रोड पर कब्रिस्तान के सामने एक ब्रेजा कार के चालक ने नशे की हालत में लापरवाही से गाड़ी चलाई। उसने पहले पैदल चल रहे नारायण सोनवान को अपनी चपेट में लिया और फिर कुछ दूरी पर एक ऑटो को भी जोरदार टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कार चालक अमन गोयल को गिरफ्तार कर लिया।
गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
आरोपी अमन गोयल का डॉक्टरी मुलाहिजा कराने पर वह अत्यधिक शराब के नशे में पाया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना कोतवाली में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। पूछताछ में आरोपी ने शराब के नशे में जानबूझकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार, कार में रखी शराब की बोतलें और अन्य सामग्री भी जब्त की है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।



