कांकेर लोकसभा के चार मतदान केंद्रों पर होगी वोटों की रिकाउंटिंग, ईसी ने स्वीकार की कांग्रेस प्रत्याशी की याचिका
बिगुल
कांकेर. चुनाव आयोग ने संसदीय सीट के चार मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग ने दोबारा मतगणना की मंजूरी दी है. लोकसभा चुनाव के नतीजे को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने चुनाव आयोग से चार मतदान केन्द्रों में दोबारा मतगणना करने की मांग की थी. इन मतदान केन्द्रों में दोबारा मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर की याचिका स्वीकार कर ली है.
दरअसल, चुनाव आयोग ने कांकेर लोकसभा सीट के बालोद, गुंडरदेही, सिहावा के चार मतदान केंद्रों के ईवीएम की दोबारा मतगणना कराने की बात कही है. कांकेर से कांग्रेस के प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत चुनाव आयोग में शिकायत की थी. उन्होंने जांच के लिए आयोग को लेटर लिखा था. इसके बाद चुनाव आयोग ने उनके पत्र और याचिका को मंजूर कर लिया. ऐसे में अब कांकेर लोकसभा के तीन विधानसभा क्षेत्रों बालोद, गुंडरदेही और सिहावा के कुल चार मतदान केंद्रों में दोबारा मतगणना कराने की मंजूरी दी है.
बीरेश ठाकुर ने क्या कहा?
वहीं इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर का कहना है कि “सुप्रीम कोर्ट ने एक जून को आदेश था कि अगर आपको किसी ईवीएम मशीन पर शक है तो आप दोबारा जांच करा सकते है. इसके बाद मैंने 10 जून को आवेदन किया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. अब चुनाव आयोग ने भी इसे स्वीकार किया है. फिलहाल अभी डेट का ऐलान नहीं हुआ है कि दोबारा कब ईवीएम के वोटों की गिनती होगी.”